सोमवार, 22 जून 2020

डॉ अजीत माथुर



 डॉ अजीत माथुर के निधन की इस सूचना से व्यक्तिगत रूप से आघात लगा है। डॉ अजीत  माथुरसभा,आगरा के अध्यक्ष तो रहे ही थे उनसे हमारी रिश्तेदारी भी दरियाबाद के खानदानी तौर पर थी। रिश्ते में वह हमारे भांजे होते थे। उनकी माताजी ने ही स्पष्ट किया था कि वह खानदानी रिश्ते में हमारी बहन थीं। वह यू एस ए प्रवासी अजीत जी के छोटे भाई के संबंध में ज्योतिषीय सलाह के लिए मुझे बुलवाती थी। रश्मी जी ( डॉ अजीत की पत्नी ) भी मुझसे अपनी बेटी के विवाह के संदर्भ में परामर्श ले चुकी थीं। एक बार डॉ अजीत के बहनोई साहब भी उनके घर आए हुए थे जो ज्योतिष के विरुद्ध थे। रश्मी जी ने मुझसे उनका हाथ देख कर यह बताने को कहा कि उनके ऐसे विचार क्यों हैं? वह किसी को हाथ नहीं दिखाते थे परंतु रश्मी जी के जोर देने पर इस शर्त के साथ मुझे हाथ दिखाने को राजी हुए कि पहले मैं उनको यह बताऊँ कि वह करते क्या हैं ? सबसे पहले मैंने उनको दोनों हाथ उलट कर दिखाने को कहा फिर सीधे करके। उनको जब यह बताया कि आप या तो डॉ होंगे या मिलेटरी आफ़ीसर तब उनका स्पष्ट कहना था कि वह दोनों हैं अर्थात amc – आर्मी मेडिकल कोर में चिकित्साधिकारी हैं। लेकिन वह अब यह जानना चाहते थे कि यह निष्कर्ष कैसे निकाला ? उनको जब इसका आधार समझाया तो उनको ताज्जुब हुआ कि न तो पंडित लोग उलटे करके हाथ देखते हैं न ही दोनों हाथ जबकि मैंने ऐसा ही किया । उस समय वहाँ डॉ अजीत साहब की पत्नी व बहन दोनों उपस्थित थे दोनों के लिए यह पद्धति नई थी जबकि  हस्त – ज्योतिष का यह मूल सिद्धांत है। 
माथुरसभा के कार्यक्रमों में भी डॉ अजीत बड़ी आत्मीयता से ही मिलते रहे थे। उनके निधन की सूचना बेहद दुखद रही।  

Link to this post-



मंगलवार, 2 जून 2020

ब्लाग - लेखन के दस वर्ष ------ विजय राजबली माथुर

" 1-Quick & fast decision but slow & steady action.
2-Decided at once decided for ever & ever .
3-उदारता एक मानवीय गुण है सभी को उदार होना चाहिए किन्तु उसके साथ-साथ पात्र की अनुकूलता भी होनी चाहिए।
4-जब तक जियो स्वाभिमान से जियो ; चाहे सर कटा लियो पर सर झुका न लियो।
5-सत्य बोलो चाहे कटु ही हो, असत्य न बोलो चाहे प्रिय ही हो।
6-न सूरत बुरी है, न सीरत बुरी है; बुरा है वह जिसकी नीयत बुरी है।"
==============================================
इन तथ्यों के आधार पर 02 जून 2010 से ' क्रांतिस्वर ' नाम से ब्लाग लेखन प्रारंभ किया था उसके बाद 03 अगस्त 2010 से ' विद्रोही स्व - स्वर में ' नामक एक और ब्लाग का प्रारंभ किया तत्पश्चात ' कलम और कुदाल ' , ' सुर संगीत ',' सर्वे भवन्तु सुखिन : ' ब्लागस भी शुरू किए किन्तु मोदी / केजरीवाल ग्रुप द्वारा इन ब्लागस को फ़ेसबुक पर कम्युनिटी के अगेनसट् घोषित कराए जाने के कारण अब लिंक देना संभव नहीं रह गया है। ' साम्यवाद - communism ' नामक एक और ब्लाग लेखन भी जारी है।
2010 में ब्लाग - लेखन से पूर्व मेरठ में ' पी सी टाईम्स ' एवं आगरा के ' सप्तदि वा ' साप्ताहिक, ' ब्रह्मपुत्र ' साप्ताहिक में तथा कुछ समय ' अग्रमंत्र ' त्रैमासिक में मेरे लेख छपते रहे थे।
' सप्तदिवा ' साप्ताहिक तथा ' अग्रमंत्र ' त्रैमासिक में मैंने उप - संपादक के रूप में भी कार्य किया है। लखनऊ आने पर भी एक स्थानीय अखबार में ब्लाग - लेखन से पूर्व मेरे लेख छपे हैं।
कुछ ब्लाग पोस्ट्स को कुछ अखबारों ने सूचित करके अपने यहाँ भी स्थान दिया है।
सं सामयिक विषयों पर ' सर्वजन हिताय - स्वांतः सुखाय ' आधार पर ब्लागस तथा फ़ेसबुक पर लेखन सतत जारी है और स्वस्थ रहने तक जारी रहेगा ।

Link to this post-



+Get Now!