https://www.facebook.com/mukutdhari.agrawal/posts/857153307700473
एक साहब Ravi Lall नाम से एक साहब की एक पोस्ट पर लिख कर गए कि वह जगदीश चंद्र माथुर साहब के खानदान से संबन्धित हैं। इसी आधार पर वह फेसबुक पर मेरे साथ सम्बद्ध हुये। जिसके प्रमाण उनकी इन टिप्पणियों से मिलते हैं :
फिर उन्होने अपना फेसबुक id बदल कर Rabindrnath कर लिया उसके बाद जब Rabindra Bhatnagar नाम से id को बदला तब मुझे अंफ्रेंड कर दिया और संभवतः उन साहब को भी जिनकी पोस्ट के माध्यम से मेरे संपर्क में फेसबुक पर आए थे। उनकी इस कारगुजारी और भगवान सहाय, IAS को भगवान सहाय माथुर लिखने की उनकी बात से सिद्ध होता है कि वह न तो माथुर बिरादारी से थे न ही जगदीश चंद्र माथुर, IAS परिवार से थे जैसा कि उस पोस्ट पर उनहोने झूठ लिखा था कि ,
यदि सच होता तो बदली id से कलई न खुल जाती। ऐसे Fraud से सबको सतर्क व सावधान रहना चाहिए।
Link to this post-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
ढोंग-पाखंड को बढ़ावा देने वाली और अवैज्ञानिक तथा बेनामी टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम कर दिया गया है.असुविधा के लिए खेद है.