गुरुवार, 19 नवंबर 2015

कपटी -छली इंटरनेटी का पर्दाफाश ------ विजय राजबली माथुर


             https://www.facebook.com/mukutdhari.agrawal/posts/857153307700473





एक साहब Ravi Lall नाम से एक  साहब की एक पोस्ट पर लिख कर गए कि वह जगदीश चंद्र माथुर साहब के खानदान से संबन्धित हैं। इसी आधार पर वह फेसबुक पर मेरे साथ सम्बद्ध हुये। जिसके प्रमाण उनकी इन टिप्पणियों से मिलते हैं :

फिर उन्होने अपना फेसबुक id बदल कर Rabindrnath कर लिया उसके बाद जब Rabindra Bhatnagar नाम से id को बदला तब मुझे अंफ्रेंड  कर दिया और संभवतः उन साहब को भी जिनकी पोस्ट के माध्यम से मेरे संपर्क में फेसबुक पर आए थे। उनकी इस कारगुजारी और भगवान सहाय, IAS को भगवान सहाय माथुर लिखने की उनकी बात से सिद्ध होता है कि वह न तो माथुर बिरादारी से थे न ही   जगदीश चंद्र माथुर, IAS  परिवार से थे जैसा कि उस पोस्ट पर उनहोने  झूठ लिखा था कि ,

LikeReply1July 16 at 5:33pm
Rabindra Bhatnagar I also belong to that family of Mathurs. You must have heard the name of Bhagwan sahai Mathur ICS retired some time in1958-9. who one time remained Chief Commissner of Bhpal after its merger.
Mukutdhari Agrawal श्री भगवान सहाय के बारे मे कोई संस्मरण हो तो हमे जानकारी दें ।
***
यदि सच होता तो बदली id से कलई  न खुल जाती। ऐसे Fraud से सबको सतर्क व सावधान रहना चाहिए। 

Link to this post-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ढोंग-पाखंड को बढ़ावा देने वाली और अवैज्ञानिक तथा बेनामी टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम कर दिया गया है.असुविधा के लिए खेद है.

+Get Now!