गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

डॉ नरेंद्र राजबली : एक और बुजुर्ग का कम होना ------ विजय राजबली माथुर


Late Dr. N.R.B. Mathur 



आज प्रातः वीरेंद्र चाचा के ई-मेल से नरेंद्र चाचा के यह दुनिया छोड़ जाने का समाचार ज्ञात होकर असीम वेदना व दुख हुआ। चाचा हमारे बाबूजी के चचेरे भाई थे , लेकिन हमारे बाबाजी स्व.धनराज बली साहब व चाचा के पिताजी स्व . धर्मराज बली साहब में काफी घनिष्ठता थी। बाबूजी की भी दिवंगत चाचा से घनिष्ठता रही । एक बार हमारे बाबूजी चार-पाँच माह के लिए फरीदाबाद हमारे छोटे भाई के पास गए हुये थे, और  हम आगरा में थे ।   मथुरा चाचा के पास  मिलने गए  थे तब उन्होने कहा था - " विजय तुम यह न समझना कि, दरियाबाद 400 km दूर है और तुम्हारे बाबूजी भी 200 km दूर हैं लेकिन हम तुम्हारे पास ही 50 km हैं। जब ज़रूरत हो तुरंत हमारे पास बेझिझक आ जाना। " ऐसे आत्मीय नरेंद्र चाचा का न रहना किसी झटके से कम नहीं है। इसलिए भाई धीरेन्द्र से फोन पर ज़्यादा देर बात नहीं कर सका। 

आदरणीय नरेंद्र चाचा मथुरा में वरिष्ठ दन्त चिकित्सक थे। 

लखनऊ आने के बाद से मथुरा न जा सका और चाचा से एक लंबे अरसे से व्यक्तिगत मुलाक़ात न हो सकी थी। पिछले वर्ष जब उनसे फोन पर बात हुई थी तब उन्होने मथुरा आने को कहा था। वैसे वह अभी भी सक्रिय रहते थे , ज़्यादा दिन बीमार भी नहीं रहे थे। हम उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए परम-पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं। उन की यादें सदा मन में बसी रहेंगी। 
*****************************************************************

दुखद समाचार है कि, हमारे चाचा वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ नरेंद्र राजबली माथुर का निधन विगत 27 जनवरी 2016 को मथुरा में हो गया है। हम परम-पिता परमात्मा से उनकी पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और सभी परिवारीजनों को धैर्य व सहन शक्ति बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।
विजय राजबली माथुर
Comments
Ritu Mathur I miss you papa
Dhirendra Mathur · Friends with Nrb Mathur and 1 other
Missing you Daddy ......
Pinky Mathur · Friends with Nrb Mathur and 1 other
Miss you daddy
Anita Mathur · Friends with Nrb Mathur and 1 other
Miss you mama ji
Archana Singh Rest in peace
Kashi Nath Kewat डॉक्टर साहब को नमन !
Jitendra Mathur · Friends with Ritu Mathur and 1 other
We love you daddy, you are in our heart
Yaduvendra Mathur · 2 mutual friends
Missing u Daddy love you
Shalini Mathur · Friends with Ritu Mathur and 1 other
We will always miss you daddy
Madhu Mathur · Friends with Nrb Mathur and 1 other
RIP Mamaji we miss you
Narendra Parihar RIP ..... sir ji ....sad news sada dukh hi deti hai or wah bhi jab apno ke sath ho ......
Sanjog Walter पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना
Ananya Mathur · Friends with Ritu Mathur and 1 other
rest in peace nana ji
Kkl Srivastava विनम्र श्रधांजलि
Poonam Kumari दुखद। विनम्र श्रद्धांजली।
अरुण कुमार निगम भावभीनी श्रद्धांलजी
M Abrar Azizi Rest in peace
Udayvir Singh भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे।

Link to this post-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ढोंग-पाखंड को बढ़ावा देने वाली और अवैज्ञानिक तथा बेनामी टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम कर दिया गया है.असुविधा के लिए खेद है.

+Get Now!