मार्ग में युवा साथी जोशीले गीत गाते व नारे लगवाते जा रहे थे। युवाओं और बुज़ुर्गों तथा महिलाओं व पुरुषों में शहीदों के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान की भावना प्रकट हो रही थी और उनका यह संकल्प कि हम सब मिल कर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष करेंगे तथा देश को टूटने नहीं देंगे आशा की किरणें बिखेर रहा था।
23 march 2014
आज
विधान परिषद स्नातक क्षेत्र के लिए वोट पड़ रहे हैं किन्तु निर्वाचन
कार्यालय की ओर से वोटर लिस्ट्स में घोर गड़बड़ियाँ हैं। वोटर लिस्ट में नाम
होने के बावजूद उस अव्यवस्था के कारण कर्मचारी मतदाताओं को बैरंग लौटा रहे
हैं 12 बजे तक 50 प्रतिशत लोगों को इंजीनियरिंग कालेज मतदान केंद्र से
बगैर वोट डाले लौटना पड़ा है। हम लोगों ने काफी हुज्जत के बाद अपना वोट
डालने में कामयाबी हासिल की तथा अपने 'कर्तव्य' का पालन कर लिया। निराश
लौटने वालों के लिए निर्वाचन कार्यालय उत्तरदाई है।
- Dheeresh Saini, Narendra Parihar, Siddharth Kalhans and 2 others like this.
- Siddharth Kalhans सही कहा मेरा वोट घर से 4 किलोमीटर दूर कर दिया और वहां जाने पर खोजने से भी न मिला। पिछले चुनाव में घर के करीब था
Link to this post-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
ढोंग-पाखंड को बढ़ावा देने वाली और अवैज्ञानिक तथा बेनामी टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम कर दिया गया है.असुविधा के लिए खेद है.