मंगलवार, 20 मई 2014

बाप-बेटे ने क्या बोया क्या उखाड़ा ......



http://vranishrivastava1.blogspot.in/2014/05/blog-post_16.html

16 मई 2014 को संदर्भित ब्लाग में हमारे ऊपर यह व्यक्तिगत आक्षेप लगाने का कारण चुनाव पूर्व हमारे द्वारा चुनाव में भाग लेने हेतु फेसबुक और ब्लाग्स में  किए गए अनुरोध थे। उपरोक्त ब्लाग लेखिका द्वारा हमारे अनुरोधों के विपरीत अपने फेसबुक व ब्लाग द्वारा चुनाव बहिष्कार की अपीलें की जा रही थीं। लेखिका के पति व पुत्र दोनों ही इंजीनियर हैं और संभवतः यह बनारसी बाबू भी उनका ही कोई रिश्तेदार होगा:





11 मई को बनारस में EVM से यह कारगुजारी हो रही थी और 12 मई को वहाँ वोट पड़े थे। जिस प्रकार बनारस का परिणाम पूर्व प्रायोजित था उसी प्रकार लखनऊ का परिणाम भी पूर्व प्रायोजित रहा होगा जिसे श्रीवास्तव इंजीनियर लोग बखूबी जानते रहे होंगे तभी तो यह अहंकारी शब्द हमारे लिए प्रयोग किया गया था कि,"बाप-बेटे ने क्या बोया क्या उखाड़ा ......"

देश के एक नागरिक की हैसियत से देशवासियों से मतदान में भाग लेने और कर्तव्य -पालन करने की प्रेरणा देना कतई कोई गुनाह नहीं है। गुनाह तो है EVM से छेड़-छाड़ करके मतदान को प्रभावित करना या मतदान बहिष्कार की अपीलें करना। 

पटना की मूल निवासी व पूना प्रवासी रश्मिप्रभा श्रीवास्तव की यह रिश्तेदार वस्तुतः मुझे व मेरे पुत्र को समूल नष्ट करने तथा हम लोगों की हत्या करवाने के षडयंत्रों शामिल प्रतीत होती है। 2012 में रश्मिप्रभा के एजेंट और IBN7 के पत्रकार महेंद्र श्रीवास्तव ने इस प्रकार की धमकियाँ भी दी थीं।क्योंकि रश्मिप्रभा ने चार-चार कुंडलियों का निशुल्क विश्लेषण करवा लेने के बाद मेरे ज्योतिषीय ज्ञान को ही गलत ठहराना शुरू किया था जिसमें महेंद्र श्रीवास्तव और मुकेश सिन्हा उनको सहयोग दे रहे थे तब मेरे पुत्र को  फेसबुक मेसेज के जरिये यही विभा रानी श्रीवास्तव  उन रश्मिप्रभा श्रीवास्तव के बारे में सूचनाएँ देती रहती थीं जैसे:


    • Good Morning
  • Vibha Rani Shrivastava
    • kal raat me Satyam Shivam kaa msg :-
    • maine aapki poems padhi....laazwab hai...aap humari spl 10 poets ke book me shamil ho sakti hai...par aapko to pata hai ki bina aarthik sahyog ke kuch v sambhav nhi...aapko ek nischit sahyog rashi deni hogi....jiske badle aapko bahut kuch milega....royality mneeey,magzine ki aajeevan sadsyata aur v bahut kuch...aur ek bahut bade sanstha se judne ka mauka...aap bataye aap sahyog rashi de payengi....http://www.sahityapremisangh.com/


रश्मी प्रभा के 05-09-2012 की कविता पर विभा रानी-


Vibha Rani Shrivastava ने कहा…
कई विषैलों को बेनकाब कर
बाहर कर दिया
और परिस्थितियों का क्षोभ ना हो
तो सीखना मुमकिन नहीं !
आप ,मेरी ~~~गुरु ~~~आदर्श ~~~ हैं

Link to this post-



रविवार, 11 मई 2014

क्या संदेश है नई उम्र की नई फसल का ?---विजय राजबली माथुर




कल 12 मई को 16 वीं संसद हेतु अंतिम चरण का मतदान होगा।  इन चुनावों में 10 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। विश्लेषक घोषणा कर रहे हैं कि इन नए युवा मतदाताओं का निर्णय नई दिशा देगा। टी वी चेनल्स,सोशल मीडिया,कारपोरेट प्रिंट मीडिया एक स्वर से 'सांप्रदायिक तानाशाही' का स्वागत करते प्रतीत हो रहे हैं। उस पार्टी द्वारा 10 हज़ार करोड़ रुपए  विज्ञापनों पर खर्च किए जा चुकने का अनुमान है। साप्रदायिक दंगों ,व्यक्तिगत दोषारोपण का भी भरपूर प्रयोग किया गया है। 

फिल्म 'नई उम्र की नई फसल ' में भी नए युवा वर्ग के जोश और व्यापारी की तिकड़मों -छल और धन के कुत्सित खेल को दर्शाया गया है। एक होनहार छात्र राजीव को सेठ जगन्नाथ ने उन वर्मा जी को हराने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध खड़ा करवा दिया जो छात्रों व जनता  के हितैषी थे। सेठ जगन्नाथ अपने पैसों और तिकड़म के बल पर जीत के मंसूबे पाले हुये थे। किन्तु जब चुनाव परिणाम आए तब सेठ जी की जमानत ज़ब्त हो गई और युवा जोश का प्रतीक राजीव सिर्फ एक वोट से हार गया। 

जनतंत्र में जनता अब जागरूक है और उद्योगपतियों व व्यापारियों के छल को समझती है। हम उम्मीद करते हैं कि इन चुनावों के माध्यम से नई उम्र की नई फसलकी भांति ही कारपोरेट जगत व सांप्रदायिक शक्तियों का गठजोड़ भारी पराजय का सामना करेगा और युवा वर्ग को भविष्य हेतु नई प्रेरणा मिलेगी जिससे भविष्य में वह फिर गुमराह न हो सके। 

Link to this post-



+Get Now!