पटना के ' सिटी लाईव ' चेनल ने मणिपुर जदयू के प्रदेश मुखिया द्वारा पार्टी लेटर हेड पर भेजे पत्र को दिखाए जाने को 100% गलत , बिल्कुल बकवास बता कर एक एजुकेटेड इललिट्रेट ने अपने मानसिक दिवालिएपन को नग्नता पूर्वक प्रदर्शित कर दिया है। वस्तुतः आज ऐसे लोग बहुतायत में मिल जाएंगे।
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय मुखिया के जरिए गृह मंत्री द्वारा बाद में जदयू के उस प्रदेशीय मुखिया को निलंबित कर दिया गया उस आधार पर खबर को चापलूसों द्वारा 100% गलत , बिल्कुल बकवास बता कर अपने कारोबार - धंधे की अनियमिताओं पर सरकारी कारवाई से बचाव का निहित स्वार्थ छिपा हुआ है।
वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकारों के समर्थक चाहे कितना भी पढे- लिखे हों मानसिक रूप से शून्य इसलिए बने हुए हैं जिससे उनके कारोबारी आर्थिक हित हर हाल में सुरक्षित रहें और उनकी लूट - शोषण प्रवृत्ति यथावत जारी रह सके।
इसी प्रकार किलिंग पैथी के दलाल होम्योपैथी को ' बकवास ' कहते हैं।
Link to this post-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
ढोंग-पाखंड को बढ़ावा देने वाली और अवैज्ञानिक तथा बेनामी टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम कर दिया गया है.असुविधा के लिए खेद है.