रविवार, 18 दिसंबर 2011

आगरा /1992-93(राजनीतिक विशेष-भाग-3)

गतांक से आगे.....
मिश्रा जी के समर्थकों ने उनके परिवार को कटारा के चंगुल से मुक्त कराने हेतु उन्हे पार्टी के जिला मंत्री पद से हटाने का फैसला कर लिया था और मुझ से कहा था कि मै इसकी भनक मिश्रा जी को न लगने दूँ। उधर राज्य-सम्मेलन के अकाउंट्स मे हेरा-फेरी न हो पाने की दशा मे मिश्रा जी और कटारा साहब मुझसे बुरी तरह खफा थे,वे जानते थे कि जैसे का तैसा विवरण पेश होने पर उन्हें जिला सम्मेलन मे फजीहत का सामना करना पड़ेगा। पहले कामरेड रामचन्द्र बख्श सिंह राज्य-पर्यवेक्षक के रूप मे आने वाले थे ,मिश्रा जी ने एडी-चोटी का ज़ोर लगा कर उन्हे रुकवाया। जिला सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले  कामरेड किशन बाबू श्रीवास्तव के माध्यम से मुझे अपने घर पर बुलाया और अंतिम बार पूछा कि मै अकाउंट्स चेंज करूंगा या नहीं। मैंने उनसे कहा सारे दस्तावेज़ शीशे की तरह साफ हैं जो भी एडजस्टमेंट करेगा फँसेगा। वह बोले कामरेड जगदीश आडिट कर रहे हैं वह आपकी गलतिया सब के सामने रख  देंगे और कल सम्मेलन मे आपकी बुरी हार होगी। मैंने मिश्रा जी को जवाब दिया यदि मै हार गया तो मुझे खुशी होगी। मिश्रा जी चौंक पड़े और पूछ कि हारने पर क्यों खुशी होगी। मैंने स्पष्ट किया कि मेरे हारने पर आपकी जीत है और मै आपका एहसानमंद हूँ अतः मुझे अपनी हार और आपकी जीत की खुशी होगी। यदि मै जीता तो आप हारेंगे और आपकी एक प्रतिष्ठा है जिसे आघात पहुंचेगा अतः मै आपकी प्रतिष्ठा गिरने से चिंतित हूँ। मिश्रा जी बोले कि ऐसा है तब आप मेरा कहना मान कर अकाउंट्स क्यों नहीं दोबारा रात भर मे तैयार कर देते?(मुझे मिश्रा जी का यह वक्तव्य भी पता चला था कि उन्होने ऐलान किया था-'हमारी बिल्ली ,हमी से म्याऊँ'-'माथुर को मक्खी की तरह मसल कर फेंक देंगे'। मैंने संदेश वाहक से कहा था कि मक्खी क्यों मै तो उससे भी छोटा 'चींटी' हूँ और मिश्रा जी विशालकाय हाथी मै तो उनके पैरों तले पलक झपकते ही कुचल जाऊंगा। लेकिन मिश्रा जी को ध्यान रखना होगा कि चींटी उनकी सूंड मे न घुसने पाये)। अतः मैंने मिश्रा जी को सुझाव दिया कि वह कटारा को बचाने के लिए नकली अकाउंट्स बनवाने की जिद्द छोड़ कर इसे स्वीकार करते हुये कटारा के विरुद्ध खुद ही एक्शन ले लें उनकी प्रतिष्ठा मे चार चाँद लग जाएँगे। हँसते हुये मिश्रा जी ने कहा कल सम्मेलन मे आप मुंह की खा जाओगे और इतिहास की वस्तु बन जाओगे। .......  

Link to this post-



1 टिप्पणी:

ढोंग-पाखंड को बढ़ावा देने वाली और अवैज्ञानिक तथा बेनामी टिप्पणियों के प्राप्त होने के कारण इस ब्लॉग पर मोडरेशन सक्षम कर दिया गया है.असुविधा के लिए खेद है.

+Get Now!